काशी विश्वनाथ मंदिर-मस्जिद विवादः पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश देने वाले जज का हुआ ट्रांसफर

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 06:22 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश वाराणसी में सिविल जज, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पद पर तैनात आशुतोष तिवारी का वाराणसी से शाहजहांपुर ट्रांसफर हो गया है। बता दें कि तिवारी ने ही काशी विश्वनाथ मंदिर के कैंपस में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद केस में पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश दिया था।

बता दें कि जज तिवारी ने मंदिर-मस्जिद केस में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को सर्वे करने का आदेश 8 अप्रैल को दिया था। इसके बाद 9 अप्रैल को ही उनका तबादला कर दिया गया। शाहजहांपुर में जज एडिश्नल सिविल जज, सीनियर डिवीजन एडिश्नल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किये गये हैं। वहीं आशुतोष तिवारी की जगह महेन्द्र कुमार पांडेय को तैनात किया गया है

 

Content Writer

Moulshree Tripathi