सेना पर टिप्पणी करने वाली कश्मीरी छात्राओं को क्लीन चीट, विरोध में SSP से मिलेगा VHP

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 05:01 PM (IST)

बरेली:  सेना के जवानों पर विवादित टिप्पणी करने वाली आईवीआरआई में पढ़ने वाली कश्मीर की तीन छात्राओं को उततर प्रदेश की बरेली की पुलिस ने माफ़ कर दिया। इसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद का डेलिगेशन सोमबार को बरेली के एडीजी पुलिस और एसएसपी से मिलेगा। विहिप के चार जिलों के प्रभारी, विभाग अध्यक्ष पवन अरोरा ने पत्रकारों को बताया कि कि देश के जवानों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को क्लीन चिट देना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस किसी ने सेना के खिलाफ टिप्पणी की उसे सजा मिलनी चाहिए थी। इस तरह की कारर्वाई को विश्व हिन्दू परिषद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ADG पुलिस और SSP से मिलेगा VHP
बता दें कि इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद का डेलिगेशन सोमबार को बरेली के एडीजी पुलिस और एसएसपी से मिलेगा। आईवीआरआई में पढ़ने वाली कश्मीर की तीन छात्राओं ने पुलवामा कांड के बाद सेना के जवानों पर विवादित टिप्पणी की थी। इन टिप्पणियों के सामने आने के बाद पूरे देश के लोगों में इन छात्राओं के खिलाफ गुस्सा था, लेकिन पुलिस को ना तो सैनिकों के सम्मान याद रहा और ना ही देश के लोगों का गुस्सा। याद रहा तो कश्मीरी छात्राओं का कैरियर। इसी कारण सारे आरोपों को दरकिनार कर एफआईआर में अंतिम रिपोर्ट लगाकर मामले को खत्म कर दिया।

IVRI की छात्र हैं तीनों लड़कियां
आगे बता दें कि मामला जनवरी 2019 का है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई में पढ़ने वाली कश्मीर की तीन छात्राएं डॉक्टर उफ़क, डॉक्टर शामिया इरशाद और डॉक्टर होमेरा फयाज ने पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पता लगने पर लोगों में आक्रोश फैल गया था. तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ,विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल, विहिप के विभाग अध्यक्ष पवन अरोरा आदि के साथ आईवीआरआई पहुंचे और निदेशक डॉ आर के सिंह से विरोध जताते हुए कारर्वाई करने को कहा था। आईवीआरआई प्रबंधन ने भी जांच में छात्राओं को दोषी पाया ,इनमें एक छात्रा का नाम संस्थान से काट दिया गया ,जबकि 2 छात्राओं को फेलोशिप पर स्कॉलरशिप रोक दी गई थी।एलआईयू की रिपोर्ट में भी विवादित टिप्पणी की बात को सही पाई गई थी। इसके बाद तीनों छात्राओं के खिलाफ विहिप कार्यकर्ता अमित की तरफ से देशद्रोह के लिए भड़काने संबंधित टिप्पणी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई।

तीनों छात्राओं को क्लीन चिट
इज्जतनगर पुलिस की विवेचना के दौरान तीन छात्राओं को क्लीन चिट दे दी, वह भी तब जब छात्राओं ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया था। उन्होंने माना कि टिप्पणी उन्होंने ही की थी. इसके बावजूद पुलिस ने तीनों छात्राओं को क्षमादान दे दिया। इज्जत नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि इस मामले में फाइनल रिपोटर् लगा दी गई है. छात्राओं ने लिखित में दिया था कि किसी को आघात पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था फिर भी अगर कोई आहत हुआ है इसके लिए वे दिल से लिखित माफी मांगती हैं। सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपियों को क्लीन चिट देने का पता चलने पर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं में आक्रोश है।

 

Moulshree Tripathi