UP Election: शामली में कश्यप पंचायत ने मतदान में ''नोटा'' का बटन दबाने का किया फैसला, मांग पूरी न होने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 02:17 PM (IST)

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कश्यप समुदाय की एक पंचायत ने कहा है कि उसके सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव में किसी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे क्योंकि सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में डालने की उनकी मांग पूरी नहीं की है।

कश्यप समुदाय के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने शनिवार शाम यहां झिंझाना शहर में कश्यप नेता मोहर सिंह कश्यप की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। कश्यप समुदाय के सदस्यों ने कहा कि जब वे मतदान की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, तो उन्हें 10 फरवरी को कैराना विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान ईवीएम में 'उपरोक्त में से कोई नहीं' (नोटा) विकल्प चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 17 समुदाय जो अनुसूचित जाति के रूप में सूचीबद्ध किए जाने की मांग कर रहे हैं, उनमें कहार, केवट, निषाद, बिंद, भार, प्रजापति, राजभर, बाथम, गौर, तुरा और मचुआ शामिल हैं। शामली में शनिवार को हुई बैठक में 32 खाप पंचायतों के प्रमुख शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static