राम मंदिर निर्माण पर बोले कठेरिया- संसद में कानून बनाने की चल रही है बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 02:24 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने कहा कि राम मंदिर देश की जनता की श्रद्धा और आस्था का विषय है। देश की जनता को उम्मीद थी कि समय से पहले मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए कोर्ट का इंतजार हो रहा था, लेकिन अब संसद में कानून बनाने की बात चल रही है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि देश का कमजोर वर्ग व पिछड़ा तबका राम मंदिर के पक्ष में है। सुप्रीम कोर्ट के सम्मान की एक मर्यादा होती है, इसलिए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इंतजार किया गया, लेकिन मंदिर को बनाने के लिए संसद का भी सहारा लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए बातचीत चल रही है। शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। तीन राज्यों में चुनाव से राम मंदिर की बात जोड़ना गलत है। इससे पहले भाजपा ने अन्य प्रांतों में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है और बहुमत के साथ जीते हैं। तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। 

Tamanna Bhardwaj