कठेरिया ने खुदकुशी करने वाली दलित किशोरी के परिजनों से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 03:14 PM (IST)

मैनपुरीः अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में मनचलों की हरकतों से आहत होकर खुदकुशी करने वाली किशोरी के परिजनो से मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मनचलों की अश्लील हरकतों और वीडियो वायरल करने की घटना से आहत किशोरी ने जहर खाकर खुदकशी कर ली थी। इस हादसे में पुलिस ने नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। प्रो. कठेरिया ने गुरूवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हे न्याय का भरोसा दिलाया और पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और जिलाधिकारी प्रदीप कुमार भी साथ में थे।  

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो दिन पूर्व क्षेत्र के ललूपुर गांव में एक किशोरी ने खुदकशी कर ली थी। जिला प्रशासन ने मामले को काफी गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के पुलिस को निर्देश दिए थे।

Tamanna Bhardwaj