विनय कटियार का दावा- ढोल-नगाड़े बजवाकर करवाएंगे राम मंदिर का निर्माण

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2015 - 04:28 PM (IST)

फैजाबादः बजरंग दल के संस्थापक तथा बीजेपी के फायब्रांड नेता विनय कटियार ने एक बार फिर विवादित राम मंदिर काे लेकर बड़ा बयान दिया है। कटियार का दावा है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण ढोल-नगाड़े बजवाकर करेंगे। कटियार ने अयोध्या में यह प्रतिक्रिया उन बयानों पर दी, जिसमें लोग कह रहे हैं कि चोरी छुपे राम मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है।
 
बजरंगी कटियार के नाम से विख्यात विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर के साथ देश के सौ करोड़ से अधिक लोगों की आस्था तथा सैकड़ों लोगों का बलिदान जुड़ा है। इसी कारण मंदिर को चोरी-छुपे बनवाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो अभी इस विषय पर कोई काम नहीं हो रहा है, लेकिन राममंदिर जरूर बनेगा। जब हम बनवाएंगे तो ढोल नगाड़ें बजाकर बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि जब इसका निर्माण होगा तो हर देशवासी को इसकी खबर रहेगी। हम इसका निर्माण चोरी छिपे क्यो करेंगे। अयोध्या में जो भी करेंगे रामभक्तो को बताकर करेंगे। यह जोरदार जश्न के साथ बताया जाएगा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।