बाबरी फैसले पर बोले कटियार- हम मस्जिद को कभी भी गिराना नहीं चाहते थे

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 03:07 PM (IST)

अयोध्याः दशकों पुराने बाबरी मस्जिद विध्वंस का फैसला बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने सुना दिया। ऐसे में सभी अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। विनय कटियार ने बताया कि उनके यहां सिर्फ प्रतीकात्मक कारसेवा को लेकर योजना बनी थी। मस्जिद गिराने जैसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई थी।

कटियार ने बताया, 'आडवाणी रात को अयोध्या पहुंचे। वह जानकी महल में रुके थे। हम लोगों ने सांकेतिक कारसेवा को लेकर चर्चा की। यहां तक हम लोगों ने यह भी तय किया कि बाबरी मस्जिद के पास कोई कारसेवा नहीं होगी।

उन्होंने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद का ढांचा कांग्रेस ने गिराया ताकि यूपी में बीजेपी की सरकार को गिरा सकें। उन्होंने कहा, 'भविष्य में किसी भी मस्जिद को नहीं छुआ जाएगा। शांति बनाए रखें। बाबरी मस्जिद कांग्रेस ने गिराई थी और हमें आरोपी बना दिया गया। यह एक षडयंत्र था जो कांग्रेस ने किया था ताकि यूपी में हमारी सरकार गिरा सकें। हम ढांचे को कभी भी गिराना नहीं चाहते थे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static