अयोध्याः मांस मदिरा की बिक्री पर बोले कटियार- रामनगरी में ये गलत इस पर तत्काल लगे प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 07:48 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह चरम पर है। ऐसे में रामनगरी को मांस मदिरा से बचाने की मुहिम चल रही है। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व बजरंग दल संस्थापक विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा इलाके में मांस मदिरा की बिक्री पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

कटियार ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, ऐसे में अब मांस मदिरा की बिक्री 14 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से करीब एक किमी दूर तक प्रतिबंधित होनी चाहिए इसके लिए वे कमिश्नर वह डीएम से वह वार्ता करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो जिस तरह से महंत हो रहे हैं मंदिर के अंदर तक ऐसी चीजें पहुंच रही हैं। इसकी जांच होनी चाहिए जो अयोध्या की वैष्णव संस्कृति को चौपट करने में लगे हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi