मनसे पर काटजू का तीखा प्रहार- मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, हिम्मत है तो मेरे पास आओ

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 08:09 PM (IST)

इलाहाबाद: भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी विवादित बयान दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर तीखा प्रहार करते हुए कई ट्वीट किए।

काटजू ने ट्वीट किया कि मनसे असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है अगर आप में साहस है तो मेरे पास आइए, मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए अधीर है। काटजू ने अगले ट्वीट में लिखा,‘‘मनसे के कार्यकर्ता गुंडे हैं जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है, मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है।’’

गौरतलब है कि मनसे मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज का विरोध कर रहे हैंए क्योंकि इसमें पाकिस्तान के अभिनेता फ वाद आलम ने काम किया है।

Up Hindi News की अन्य खबरें पढऩे के लिए fb.com/upkesari और @punjabkesari पर फॉलो करें