कैटरिना के घर आएगा नन्हा मेहमान! दो मिसकैरेज के बाद IVF के जरिए बनेंगी मां, सोशल मीडिया पर शेयर की जीवन के खूबसूरत चैप्टर की खुशखबरी
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:47 PM (IST)

UP Desk : जेम्स बॉन्ड फिल्म कैसिनो रॉयल में डेनियल क्रेग के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं फेमस एक्ट्रेस कैटरिना मुरिनो ने अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत चैप्टर की खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में मां बनने जा रहीं हैं। दो बार मिसकैरेज का दर्द सहने के बाद उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रग्नेंसी का ऐलान करते हुए बताया कि यह काफी स्ट्रगल और IVF की टफ जर्नी के बाद पॉसिबल हो पाया है।
IVF के सहारे मिली मां बनने की खुशी
इस खास सफर के बारे में कैटरिना ने खुलकर बताया है कि यह उनके लिए कितना मुश्किल था, लेकिन अब वह बहुत खुश हैं। उन्होंने एक फ्रेंच मैगजीन Gala को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी उम्र के कारण प्रेग्नेंसी पाना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। कई बार कोशिश करने के बाद भी दो बार मिसकैरेज का सामना करने के बाद उन्होंने IVF का सहारा लिया। उन्होंने कहा, “मां बनने का सही वक्त तय नहीं किया जा सकता। मेरी उम्र में, जब प्राकृतिक तरीके से यह संभव नहीं हो पाया, तो मैंने चिकित्सा की मदद ली।”
प्रेग्नेंसी को बताया जादुई अनुभव
कैटरिना ने बताया कि इस बार उनकी प्रेग्नेंसी बिल्कुल आरामदायक और खुशहाल रही। उन्होंने इसे अपने जीवन का एक जादुई अनुभव बताया। इस खुशी के सफर में उनके जीवनसाथी एडौर्ड रिगाड हमेशा उनके साथ रहे, जिनका उन्होंने आभार जताया।