कौशल किशोर की बॉलीवुड एक्टरों से अपील, कहा- फिल्मी दुनिया से खत्म हो ड्रग्स... नशे का बढ़ावा न दें ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 04:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज से सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्मी दुनिया से ड्रग्स खत्म करने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि, ‘ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान जो कैंसर पैदा करने वाले गुटखा पान मसाला का प्रचार करते थे, उनके बेटे आर्यन खान को एक रेव पार्टी में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। केंद्रीय मंत्री ने शाहरूख खान के बेटे का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी भी समय है, बॉलीवुड एक्टरों से मेरा अनुरोध है इस तरह नशे के प्रचार को बढ़ावा न दें और फिल्मी दुनिया से ड्रग्स को खत्म करें।’


बता दें कि मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर अपने मझले पुत्र आकाश किशोर के नशे की वजह से जान जाने के बाद नशा मुक्त अभियान भी चला रहे हैं। आकाश को शराब पीने की लत लग गई थी। जिसकी वजह से साल 2020 में 19 अक्टूबर को महज 28 साल की अल्पायु में किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। जिसके बाद करवाचौथ व्रत पर आकाश की विधवा पत्नी श्वेता किशोर ने फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया था। आकाश का दो वर्ष का बेटा भी है। बेटे की मौत से आहत होकर सांसद रहते हुए कौशल किशोर एवं उनकी पत्नी मलिहाबाद विधायक जय देवी ने यह संकल्प लिया कि अब किसी और युवा की मौत नशे के कारण नहीं होने देंगे।

    

Content Writer

Umakant yadav