कौशांबी में दिल दहला देने वाला हादसा: 80 वर्षीय किसान पर आवारा सांड का जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत!

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 02:28 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। थाना क्षेत्र के जुबरा गांव निवासी 80 वर्षीय चंद्रशेखर पांडेय अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया।

हमले की घटना
पुलिस के अनुसार, सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर को आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत बचाया और उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध किसान की मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई
मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सांड की तलाश में भी अभियान चलाया जा रहा है।

ग्रामीणों में चिंता
आस-पास के ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से आवारा सांडों के नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static