अफवाह का खौफनाक अंजाम: बच्चा चोर कहकर भीड़ ने महिला को बेरहमी से पीटा, अधमरी हालत में पीड़िता का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 10:06 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बच्चा चोरी की अफवाह ने एक बड़ी घटना को जन्म दे दिया। जहां सिराथू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 बनपुकरा गांव में ग्रामीणों ने एक मानसिक रूप से बीमार महिला को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया।

वायरल हुआ पिटाई का वीडियो
यह घटना 16 सितंबर की सुबह की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने महिला को घेरकर गालियां दीं, लाठी-डंडों से पीटा और अधमरा कर दिया। कई लोग महिला पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। यह नजारा बेहद डरावना और अमानवीय था।

क्या था पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और सड़क किनारे लोगों को गाली दे रही थी और पत्थर फेंक रही थी। तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि वह बच्चा चुराने आई है। अफवाह फैलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए महिला को पीटना शुरू कर दिया।

'पुलिस कुछ नहीं करेगी', कहकर भीड़ ने दी 'सजा'
वीडियो में कुछ लोग कहते दिख रहे हैं कि 'पुलिस कुछ नहीं करेगी, हम ही सजा देंगे'। ये वही सोच है जो भीड़तंत्र (Mob Justice) को बढ़ावा देती है और निर्दोष लोगों की जान ले लेती है।

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
जैसे ही यह घटना पुलिस को पता चली, सैनी थाने की टीम मौके पर पहुंची। महिला का नाम और पहचान सी-प्लान ऐप के माध्यम से निकाली गई और फिर उसके पिता को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द किया गया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो महिला की पिटाई में शामिल थे। वीडियो में दिखाई दे रहे एक आरोपी को अब पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए भी देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static