शिव भक्तों पर चढ़ा देशभक्ति का रंगः कावड़ियों ने बनाया 111 फिट लंबा तिरंगा, देखने उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 09:33 AM (IST)

हापुड़ः कावड़ यात्रा में इस बार भोले भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का जुनून भी देखने को मिल रहा है। हापुड़ के पिलखुवा गांव में करीब 20 शिवभक्त 111 फीट लंबे तिरंगे की कावड़ लेकर आए है। युवाओं ने भोले की भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति की भी जोत दिलों में जलाने की कोशिश की है और इनके इस जुनून को पंजाब केसरी टीवी सलाम करता है।

सावन मास शुरु होते ही जहां भोले के भक्तों में जल लाने के लिए होड़ सी लग जाती है। वहीं कुछ युवा भक्त भोले को चढ़ाने के लिए तिरंगे के रूप में 111 फूट लंबी कावड़ लाए है। बता दें कि हरिद्वार से तिरंगे की कावड़ लेकर जब ये लोग चले तो इन्होंने सोचा भी नही होगा की इनकी कावड़ को लोग इतना पंसद करेंगे। दरअसल तिरंगा कावड़ को इन लोगों ने इतने इनामों से सजाया है कि अब कावड़ पर सील्ड लगाने के लिए जगह भी नहीं बची है।

कावड़ियों का कहना है कि हम ये कावड़ उन शहीदों के नाम करते है जो देश के लिए शहीद हो गए है। साथ ही पाकिस्तान और चीन को नसीहत भी दी कि ये लोग न समझे कि भारत कोई कमजोर देश है, अगर जरूरत पड़ी तो भारत का हर एक युवा देश के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नही हटेगा।