केजरी, पार्रिकर की राह पर अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 08:58 AM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश का विवादों के साथ गहरा नाता है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, तो दूसरी ओर सपा और बसपा भी पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री के श्मशान-कब्रिस्तान वाले बयान के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की तरह मतदाताओं से रिश्वत लेने की बात करते नजर आए।

अखिलेश ने दिया विवादित बयान
चुनाव के अंतिम चरण में अखिलेश यादव का यह बयान विवादों को जन्म देने वाला के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है। अखिलेश ने ज्ञापनपुर में आयोजित एक रैली में कहा कि मैंने सुना है कि वह लोगों को धन बांट रहे हैं। हम अपने लोगों से कहते हैं कि पैसा रख लेना और साइकिल (सपा का चुनाव निशान) को वोट दे देना। अखिलेश का यह बयान उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी पूर्व में ऐसी बात कहकर दुश्वारी में पड़ गए थे।

क्या कहा था रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने? 
पर्रिकर ने कहा था कि अगर मतदाता दूसरी पार्टियों से धन लेते हैं, तो उन्हें कोई एतराज नहीं है, बशर्ते वे केवल कमल को वोट दें। चुनाव आयोग ने पार्रिकर के इस बयान का संज्ञान लेते हुए उन्हें बयान देने में संयम बरतने की सख्त हिदायत दी थी। आयोग ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्रिकर द्वारा दिए गए इस बयान को मतदाताओं को वोट के बदले नोट लेने का प्रलोभन माना था। इसके पूर्व, चुनाव आयोग ने ऐसा ही बयान देने के आरोप में केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए थे।