मानहानि मामले में अमेठी की अदालत में पेश होने से केजरीवाल को राहत

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:24 PM (IST)

अमेठीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ कथित रुप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उच्चतम न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। केजरीवाल को उत्तर प्रदेश की अमेठी की अदालत में इस मामले में निजी रुप से पेश होने से शीर्ष न्यायालय ने छूट दे दी है। 

केजरीवाल पर मानहानि का मामला 2014 के आम चुनाव के दौरान कथित रुप से अभद्र टिप्पणी करने पर दर्ज कराया गया था । उन्हें इस मामले में अमेठी की अदालत में पेश होना था। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी(आप) के 2014 में अमेठी से उम्ममीदवार कुमार विश्वास के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कथित रुप से टिप्पणी की थी कि भाजपा और कांग्रेस को वोट देना देश के लिए विनाशकारी होगा। इस टिप्पणी पर भाजपा की तरफ से शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेमचंद ने मुसाफिरखाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static