केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई यूपी सरकार, योगी ने राहत सामग्री से लदे ट्रकों को किया रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 04:21 PM (IST)

लखनऊः केरल में इस समय बाढ़ की वजह से भीषण तबाही मची हुई है। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री से लदे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस भीषण आपदा में पूरा देश केरल के साथ खड़ा है: योगी
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस भीषण आपदा में पूरा देश केरल के साथ खड़ा है। आज राजस्व विभाग द्वारा 60 मीट्रिक टन राहत सामग्री केरल भेजी जा रही है। इस राहत सामग्री में फूड पैकेट्स, ओआरएस पैकेट्स, पानी की बोतल, जूस, मोमबत्ती इत्यादि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें शामिल हैं। ये सामग्री आज ही वायुसेना के विमान द्वारा केरल भेजी जाएंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जो इस दुख की घड़ी में केरलवासियों के साथ खड़े हैं। 

Deepika Rajput