डिप्टी सीेएम केशव मौर्य का दावाः UP में आधे से ज्यादा सड़कें हो चुकी है गढ्ढा मुक्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 04:02 PM (IST)

लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा है कि प्रदेश में अब तक आधे से ज्यादा सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का काम किया जा चुका है। राज्य में 45054 किलो मीटर सड़कें अब तक गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। प्रदेश की करीब 85,000 किमी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाना है।

मौर्य ने बताया कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी सड़कों को पूरी तरह से बरसात से पहले गड्ढामुक्त कराएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा अबतक 45054.82 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि 85942 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाना है।

इसमें सड़कें 4242.77 किमी, राष्ट्रीय राजमार्ग 106 किमी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 44.70 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की हैं। पंचायतीराज विभाग ने 143.68 किमी, मंडी परिषद ने 11 किमी, गन्ना विभाग ने 142.94 किमी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1488.63 किमी तथा नगर निकाय ने 665 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की हैं।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-