गांधी जयंती पर केशव मौर्य और उपेंद्र तिवारी ने लगाई झाड़ू, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 11:17 AM (IST)

लखनऊः 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर लोग जहां जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गांधी जी के जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं। इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने झाड़ू लगाई। योगी सरकार के कई मंत्रियों ने इसमें हिस्सा लिया।

वहीं अमीनाबाद में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्वच्छता को देखते हुए झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने सबको अलग-अलग वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके तहत वह आज अमीनाबाद के मालवीय नगर में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। यहां अभियान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया था और लगातार चलता रहा।

इस कार्यक्रम में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया। उनके काम की प्रशंसा की।

Tamanna Bhardwaj