भारत बंदः दलित प्रदर्शनकारियों से केशव मौर्य ने की शांति की अपील

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 06:19 PM (IST)

लखनऊः एससी-एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर दलित प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन जारी है। दलित समाज के लोग सोमवार सुबह से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। वहीं धीरे-धीरे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने की अपील की है।

साथ ही उन्होंने किसी के बहकावे में आने से बचने को भी कहा है। डिप्टी सीएम ने इस प्रदर्शन के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में देश भर के दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था।

केशव मौर्य ने आम जनता से प्रदर्शनों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही दलितों, वंचितों और गरीबों की हितैषी है। इससे सपा-बसपा और कांग्रेस को बेचैनी हो रही है। इसीलिए देश का महौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Punjab Kesari