आजमगढ़ पहुंचे केशव मौर्य, वन मंत्री के पिता के निधन पर किया शोक व्यक्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 02:10 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वन मंत्री दारा सिंह चौहान के पिता के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने आजमगढ़ पहुंचें। यहां उन्होंने मंत्री के परिवार को सांत्वना दी। वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर से सुनवाई होने जा रही है जो भी रास्ता है, लेकिन राम मंदिर बनेगा।

बुधवार हुई बैठक के सवाल का जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विभिन्न संगठनों को बुलाया था और भाजपा भी एक संगठन है। इस नाते हम लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस बैठक को भाजपा या भाजपा सरकार के रूप में नहीं लेना चाहिए। यह बैठक संघ ने बुलाई थी और सभी विभिन्न क्षेत्र के लोग समय-समय पर इस प्रकार की बैठक में जाते है।

बता दें कि सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चैहान के पिता राम किशुन चैहान का लखनऊ अस्पताल में निधन हो गया था। उनके शव का अंतिम संस्कार मऊ जिले के दोहरीघाट में स्थित मुक्ति धाम पर किया गया। आज उनके परिवार को संत्वाना देने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आजमगढ़ पहुंचे। 


 

Tamanna Bhardwaj