राम मंदिर मामले पर बोले केशव मौर्य- अदालत में विपरीत फैसला आता है तो कानून लाकर करेंगे निर्माण

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर से राम मंदिर मामले पर सुनवाई शुरू होने वाली है। इस पर केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर अदालत में फैसला विपरीत आता है तो हम संसद के दोनों सदनों के माध्यम से कानून लाकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे।

मौर्य ने कहा कि अयोध्या का विकास और मंदिर निर्माण हमारे एजेंडे में है। हम भगवान राम की प्रतिमा भी लगाएंगे और मंदिर भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े बहुत सारे लोगों ने बलिदान किया। लोगों का बलिदान जाया नहीं जाएगा। मंदिर निर्माण होकर रहेगा और हम मंदिर निर्माण के लिए तैयार हैं।

इस दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की ओछी राजनीति का हम जवाब देंगे। हम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का विकास भी करेंगे। हमें अयोध्या का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता। 


 

Tamanna Bhardwaj