केशव मौर्य की दो टूक-भविष्य में बिना हेल्मेट लगाए कोई नौजवान सड़क पर न दिखाई दे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 02:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोपहिया वाहन और ट्रकों से 40 प्रतिशत दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क दुर्घटना की समस्याओं को किसी भी कीमत पर समाधान निकलना होगा। अपने से ज्यादा अपने ड्राइवर की नींद पूरी करने का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जुगाड़ से बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस पर रोक लगानी होगी। भविष्य में बिना हेल्मेट लगाए कोई नौजवान सड़क पर न दिखाई दे।

केशव ने सड़क सुरक्षा कार्यशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा पर चिंतन, जागरूकता और प्रभावी रणनीति को बेहद आवश्यक बताया। इस दौरान उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गाड़ी में बैठकर सीट बेल्ट लगाते हैं।  सीटबेल्ट लगाकर अपने जीवन के साथ अपने अंगों को भंग होने से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई।
 

 

 

 


 

 

Ruby