अयोध्या निर्णय पर बोले केशव मौर्य- फैसले को जीत-हार के तौर पर न देखें

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 11:03 AM (IST)

लखनऊः अयोध्या विवाद पर अब फैसले की घड़ी आ गई है। ऐसे में सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फैसले से पहले ट्वीट करके कहा- 'फैसले को जीत और हार के भाव से न लें आपसी सौहार्द शांति एकता बनाए रखें। फैसले का आदर और स्वागत करें।'

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। 

बता दें कि यूपी सरकार ने फैसले के मद्देनजर अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान को 9 से सोमवार 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

 

Tamanna Bhardwaj