विपक्ष के आरोपों पर बोले केशव मौर्य- उनकी सलाह की जरुरत नहीं, जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 06:13 PM (IST)

लखनऊः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि विपक्ष अनर्गल अलाप कर रहा है। अगर जरुरत पड़ी तो जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें उन लोगों से सलाह की जरुरत नहीं है जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं। ट्रस्ट आरोपों की जांच कर रहा है। अगर कोई भी दोषी होगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग राम जन्मभूमि को बदनाम करने के लिए कोई मौका छोड़ने से नहीं हिचकिचाते। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा, " इस बारे में आधिकारिक जवाब (भूमि की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी देंगे। मैं एक लाइन में कहूंगा कि विपक्ष में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें राम जन्मभूमि का कोई भी प्रकरण में बिलकुल भी सुहाता नहीं है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj