प्रदेश से सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा हैः केशव मौर्य

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 02:05 PM (IST)

वाराणसीः 19 मई को लोकसभा चुनाव का सांतवां और अंतिम चरण है। इस चरण में पीएम मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं। जिसके चलते केंद्रीय मंत्रियों सहित सूबे के राज्य मंत्रियों का वाराणसी में जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश से सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 73 सांसदों ने जीत दर्ज की थी। 2019 में 73 से ज्यादा सांसद जीतकर संसद में जाएंगे।

वहीं पश्चिमी बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हुए हमले को लेकर मौर्य ने कहा कि भाजपा के सभी नेता इसकी निंदा करते हैं। हम ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इस लाठीचार्ज का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता बंगाल में कमल का फूल खिलाकर देगी।



 

Tamanna Bhardwaj