प्रदर्शन करने वाले वहीं लोग, जो यूपी में फैलाना चाहते थे अराजकताः केशव मौर्य

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 05:37 PM (IST)

आगराः नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में महिलाओं का शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है। इस पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले वही लोग हैं, जो विरोध के नाम पर यूपी में अराजकता फैलाने चाहते थे। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शाहीन बाग में पत्रकारों पर हुए हमले से साफ हो गया है, वहां विरोध प्रदर्शन के नाम पर कुछ लोग अराजकता फैलान चाहते हैं। सरकार इस गंभीरता से देख रही है। उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

वहीं 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केशव मौर्य ने कहा कि इस बार वहां भाजपा की सरकार बन रही है। बता दें कि केशव मौर्य गुरुवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने यहां भीमनगरी कार्यक्रम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static