बुलंदशहर हिंसा में अभी किसी संगठन को जिम्मेदार ठहराना जल्दबाजी: मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 02:21 PM (IST)

लखनऊः बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद राजनीति गरमा गई है। हर कोई इस मामले को लेकर बयानबाजी कर रहा है। एक तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस इस घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं योगी सरकार के मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की साजिश करार दिया है।

वहीं राजभर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मामले में किसी भी संगठन को दोषी ठहराना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने तक किसी परिणाम तक पहुंचना सही नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Deepika Rajput