जहरीली शराब से हुई मौतों पर केशव मौर्य की प्रतिक्रिया- कारोबार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 06:06 PM (IST)

लखनऊः यूपी के सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से अब तक करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। वहीं विपक्ष पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले को योगी सरकार ने गम्भीरता से लिया है। पूरा मामला राज्य सरकार के संज्ञान में है। सरकार दोषियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों को कठोर से कठोर सजा मिले। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पूरे मामले पर सरकार की पैनी नजर है। मौर्य ने कहा कि मौतों के लिए जिम्मेदार आबकारी और पुलिस महकमे के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।

Tamanna Bhardwaj