वाराणसी हादसे के बाद बोले केशव मौर्य- सभी निर्माणाधीन पुलों की होगी समीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 09:57 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का पिलर गिरने की घटना पर दुख जताते हुए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। सभी निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा होगी। उन्‍होंने कहा कि दोषियों को किसी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, घटनास्‍थल का जायजा लेने के बाद डिप्‍टी सीएम कबीर चौरा स्‍थित मंडलीय अस्‍पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। साथ ही उन्‍होंने हर संभव इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। वहीं आईजी जोन दीपक रतन ने बताया कि रेस्‍क्‍यू का काम पूरा कर लिया गया है और घायलों और मृतकों की शिनाख्‍त की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि शिनाख्‍त के बाद ही मृतकों का सही आंकड़ा सामने आ पाएगा।

बता दें कि, वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के समीप एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं स्लैब के नीचे दबी सभी गाड़ियों को निकाला जा चुका है। साथ ही 18 लोगों का घटनास्थल से रेस्क्यू किया गया। 

Deepika Rajput