केशव प्रसाद मौर्य ने किया सचिवालय डिस्पेंसरी में डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन, हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:52 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सचिवालय डिस्पेंसरी में डिजिटल एक्स रे और अन्य आधुनिक उपकरणों का उदघाटन किया। उन्होंने कहा, 'डिजिटल एक्स-रे एवं नए उपकरणों की उपलब्धता से सचिवालय कर्मियों के उपचार में और अधिक सरलता व गुणवत्ता आएगी।
हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा
सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।' डिजिटल एक्स-रे मशीन के माध्यम से त्वरित इमेजिंग संभव होगी, जबकि लेन्सोमीटर एवं रिफ्लेक्शन यूनिट से नेत्र जांच की क्षमता में वृद्धि होगी। इससे सचिवालय के हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
डिप्टी सीएन ने दिए ये निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा प्रकोष्ठ को निर्देशित किया कि उपकरणों का संचालन प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सुनिश्चित किया जाए और कर्मचारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएँ। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि तथा सचिवालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

