अखिलेश यादव के चित्रकूट दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, जानें क्या बोले डिप्टी CM

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:10 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के चित्रकूट जाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ दिखावा कर रहे हैं और इस बात को जनता अच्छी तरह से जान चुकी है। मौर्य ने कहा कि 2013 में जब अखिलेश सीएम थे और प्रयागराज में संगम तट पर कुंभ मेला का आयोजन हुआ था तब वह एक बार भी संगम में डुबकी लगाने नहीं आए, लेकिन 2019 में जब योगी सरकार में कुंभ मेले का आयोजन हुआ तो वह संगम में डुबकी लगाने आ गए। यह सब अखिलेश यादव का दिखावा है और कुछ नहीं।

इसके साथ केशव मौर्य ने कहा कि 25 सालों तक केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी चाहे विपक्ष कुछ भी कर ले। उन्होंने कहा कि यह अहंकार नहीं बल्कि जनता के लिए जो कार्य हो रहे हैं यह उसका जवाब है। मौर्य ने कहा कि अगर आने वाले चुनाव में कांग्रेस, सपा और बसपा एक साथ भी हो जाएं तो भी भारतीय जनता पार्टी को हरा नहीं पाएगी। केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सलोरी इलाके में 4 लेन पुल के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक नई सौगात देते हुए  रेलवे फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static