केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 06:35 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केश्व प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त हैं। उन्होंने कहा कि कुछ एक घटनाएं प्रदेश में हो गई थी, लेकिन उन घटनाओं के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस आरोपियों को कठोर सजा दिलाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास भयमुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का है। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकार प्रशांत के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश का सम्मान और पालन करती है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वाहन किया कि वह पूरी निर्भिकता से अपने काम को अंजाम दें। बता दें कि  मौर्य  ने आज जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान समिति की बैठक में ६१ लाख  ५४ हजार का प्रस्ताव पास हुआ।
 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सभी योजनाओं को परादर्शिता पूर्वक लागू कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो लोग लापरवाही करेंगे उनकेखिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Ruby