दुख की इस घड़ी में दिनेश शर्मा ने मौर्य के घर पहुंच बंधाया ढांढस, भावुक हो उठे केशव

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 02:03 PM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा अपने समकक्ष साथी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पैतृक आवास सिराथू पहुंचे। डॉ शर्मा ने केशव के दिवंगत पिता श्याम लाल मौर्या के चित्र पर पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद काफी देर तक वह दिवंगत श्याम लाल के चित्र को निहारते रहे। डॉ शर्मा ने दुख की इस घड़ी मे केशव से मिलकर उन्हें व उनके परिजनों को सांत्वना दिया।

डॉ दिनेश शर्मा का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। जहां से वह कार द्वारा सिराथू स्थित केशव प्रसाद मौर्या के पैतृक आवास पहुंचे। केशव के आवास पर पुष्पांजली अर्पित करने के बाद वह काफी देर तक पिता श्याम लाल के चित्र को निहारते रहे। केशव ने उन्हें अपने पिता के कार्यों के संघर्षों के बारे मे बताया तो वह भावुक हो उठे। डॉ शर्मा ने केशव सहित उनके दोनों भाइयों को दुख की इस घड़ी मे ढाढ़स बंधाया।

केशव मौर्या व डॉ शर्मा काफी देर तक व्यक्तिगत चर्चा मे मशगूल रहे। डॉ शर्मा के साथ कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर व सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल भी केशव प्रसाद मौर्या के घर पहुंचे थे। दिवंगत श्याम लाल को शश्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम को ओसा स्थित रैन बसेरा मे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करना था। हालांकि डिप्टी सीएम बिना समीक्षा बैठक किए ही लखनऊ वापस लौट गए। 

Tamanna Bhardwaj