कर्नाटक में सहयोगी पार्टी से किए समझौतों को उजागर करें राहुल: केशव मौर्य

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 04:23 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कर्नाटक मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी उन समझौतों को उजागर करें जो उन्होंने सहयोगी पार्टी से किया है। 

उन्होंने लिखा कि कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देकर भारत रत्न अटल की परंपरा का निर्वहन किया है। अब वह लोग कहां गए जो लोग भाजपा द्वारा खरीद फरोख्त की बात कर रहे थे।

बता दें कि, कर्नाटक में येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किए बगैर ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद जेडीएस-कांग्रेस-बसपा गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और बताया कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

 

Deepika Rajput