मतदान केंद्र पर डिप्टी CM केशव के छोटे भाई की एसपी से भिड़ंत

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 02:23 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में बुधवार से निकाय चुनावों की शुरुआत आखिरकार हो गई। पहले चरण के चुनाव में 24 जिलों की 230 नगर निकायों के लिए 1.09 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 4325 सीटों के लिए 26314 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। इसी बीच कौशांबी के सिराथू में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के छोटे भाई राजेन्द्र मौर्य और एडिश्नल एसपी के बीच जमकर झड़प होने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि राजेंद्र मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हमने उनको रोकने की कोशिश की। जिसके चलते हमारी झड़प हो गई। वहीं राजेंद्र मौर्य ने सिराथू विधायक की पत्नी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।