हैवानियत: शिक्षक की पिटाई से फूटी KG के मासूम की अांख, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 05:30 PM (IST)

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षक ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसकी आंख फूट गई। शिक्षक ने परिजनों को इलाज का भरोसा दिया, लेकिन जब इलाज कराने की बात आई तो उसने मना कर दिया। पिता, बच्चे व परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया है।

घटना थाना रोजा के उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है। यहां 15 दिन पहले केजी का छात्र लवकुश लिख नहीं पा रहा था। जिससे गुस्साए शिक्षक उमेश यादव ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसने मासूम की अांख में पेन की निब भी चुभो दी, जिससे खून निकलने लगा। इलाज न मिलने पर 15 दिन बाद उसकी आंख बाहर निकल आई। जिसके चलते डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।

परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने लखनऊ में इलाज कराने से मना कर दिया। पिता, बच्चे व परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया है। उसका कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसके बच्चे का इलाज कराया जाए।

Deepika Rajput