योगीराज में खाकी दागदार! रातभर थाने में उत्पीड़न से प्रताड़ित व्यापारी ने खाया ज़हर, दरोगा और प्रभारी पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:13 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में योगीराज कायम है। जहां अपराधियों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवाई वाली उत्तर प्रदेश पुलिस कगार बनाकर टूटने में लगी हुई है। आलम ये है कि करीब करीब हर रोज खाकी अपराधियों को मुठभेड़ में अपनी गोली का निशाना बना रही है। लेकिन अपराधियों का सफाया करने वाली खाकी ही अब लोगों का उत्पीड़न कर प्रताड़ित कर रही है। एक ऐसा ही सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है मेरठ में जहां खाकी के द्वारा किए गए उत्पीड़न के चलते एक व्यापारी ने जहर खा लिया और अब वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
PunjabKesari
क्या है मामला?
दरअसल, मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर के रहने वाले पुष्पेंद्र नाम के व्यापारी के साथ बीती 13 तारीख की रात को दो बदमाशों ने लूट की वारदात की थी। इस दौरान पीड़ित के साथ लूट करने वाले बदमाशों ने मारपीट भी की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी जिसके चलते डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब मामला भावनपुर थाने की पुलिस के पास पहुंचा तो थाना पुलिस ने लूट की कहानी को ही फर्जी बता दिया और उल्टा पीड़ित पुष्पेंद्र को ही थाने में बैठा लिया। परिजनों के मुताबिक, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह और उनकी टीम ने पुष्पेंद्र को पूरी रात अवैध हिरासत में रखा और उसे प्रताड़ित किया। जिसके बाद पुष्पेंद्र की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसने सुबह ज़हर खा लिया।
PunjabKesari
डीआईजी ने दी तत्काल जांच का आदेश
वहीं थाना पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार ने डीआईजी के दरबार में गुहार लगाई और पीड़ित परिवार ने जब ये पूरा मामला डीआईजी को बताया तो डीआईजी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। इस मामले में डीआईजी और एसएसपी ने एक्शन लेते हुए भावनपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जाँच करने के आदेश दिए हैं। वहीं आला अधिकारियों के निर्देश पर अब इस मामले में पुलिस ने अब एक दरोगा सहित दो अज्ञात लुटेरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं इस मामले में आला अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन आला अधिकारियों के निर्देश पर की गई ये कार्रवाई दिखाती है कि अब विभाग अपने ही विभागकर्मियों यानी ख़ाकीधारियों की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static