खाकी वर्दी में यूं देते थे वारदात को अंजाम, चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 12:15 PM (IST)

बुलंदशहरः यूपी पुलिस के हाथ तब बड़ी सफलता लगी, जब उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस की मानें तो इस गैंग पर लूटपाट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे आस-पास के थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जिले की नरसेना पुलिस को सूचना मिली कि रजवाहे की पुलिया पर पुलिस की वर्दी पहनकर कुछ बदमाश वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को धर दबोच लिया।

पुलिस ने बदमाशों के को पकड़ने के बाद उनसे लूट का समान बरामद किया, जिसमें दिल्ली से लूटी गई बाइक तथा एक पुलिसकर्मी से लूटा गया आईकार्ड, एक 315 बोर का तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस तथा 1 चाकू बरामद किया है।