महाकुंभ में लगी आग की खालिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी, कहा- पीलीभीत फेक एनकाउंटर का बदला लिया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 12:29 PM (IST)
प्रयागराज: महाकुंभ मेले में बीते 19 जनवरी को भीषण आग लगी थी, जिसमें 25-30 टेंट जलकर खाक हो गया था। अब उस घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली है।
दरअसल, मीडिया को मेल भेजकर दावा किया गया है कि महाकुंभ में लग आग कोई घटना नहीं है बल्कि पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। बता दें कि पीलीभीत एनकाउंटर 23 दिसंबर को हुआ था। यूपी पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के द्वारा किए गए दावों से नकार दिया है। उधर, पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आरएन ढोके ने कहा- यह घटना उत्तर प्रदेश की है। इस वजह से उनका इस मामले में कुछ कमेंट करना ठीक नहीं है।
आपको बता दें कि बीते 19 जनवरी को महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे।
CM योगी को अलर्ट करने का मकसद
आतंकी संगठन की तरफ से भेजे गए मेल में दावा किया गया है कि कुंभ में आग लगाकर लोगों को मारने या डराने का कोई इरादा नहीं था। यह सिर्फ UP के CM के लिए एक अलर्ट है। यह अभी शुरुआत है।