Khan Sir ने गुपचुप रचाई शादी, कोचिंग क्लास में बच्चों के सामने किया खुलासा, जानिए कौन है उनकी दुल्हनिया ?

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:56 PM (IST)

Viral News: अपनी सादगी और अनूठी टीचिंग टेक्निक के लिए पूरे देश में फेमस खान सर ने चुपचाप शादी कर ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी कोचिंग क्लास में बच्चों को पढ़ाते हुए दी है। खान सर का एक वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को ये बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान शादी कर ली थी। 

खान सर ने रचाई गुपचुप शादी, कौन है दुल्हनिया
बता दें कि पटना के मशहूर शिक्षक खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान है कि शादी की खबर ने न सिर्फ उनके छात्रों, बल्कि पूरे देश में उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है। खान सर ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर के साथ सात फेरे लिए हैं। उनकी पत्नी का नाम एएस खान है। बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही हैं। 

बेहद निजी ढ़ंग से हुई शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान से शादी की है। इस शादी को बेहद निजी रखा गया था। खान सर की शादी बेहद सादगी से हुई। इस निजी समारोह में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। 

2 जून को रिसेप्शन और 6 जून को छात्रों को दावत
खान सर ने अपने प्रशंसकों और छात्रों को इस खुशी में शामिल करने का अनोखा तरीका चुना है। खान सर की ओर से अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे। उनकी तरफ से डिजिटल इनविटेशन भी भेजा जा रहा है। खान सर छात्रों से वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी शादी का डेट फिक्स हो गया था। इसी दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया। ऐसे में मैंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है इसीलिए तनाव की स्थिति में मैं किसी को भी शादी में आमंत्रित नहीं कर सका। खान सर का दिल अपने छात्रों के लिए धड़कता है। इसलिए 2 जून के रिसेप्शन के बाद 6 जून को खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर और यूट्यूब चैनल से जुड़े हजारों छात्रों के लिए अलग से शादी का भोज रखा है।  

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static