खाप का तुगलकी फरमान, अपनी मर्जी से शादी नहीं करेंगी बेटियां

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 08:32 AM (IST)

शामली:  2 व्यस्कों को अपनी मर्जी से शादी करने के अधिकार वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शामली जनपद के खाप चौधरी नरेश टिकैत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा है कि बेटियां अपनी मर्जी से शादी नहीं करेंगी।

सुप्रीम कोर्ट पर खाप की पुरानी परम्पराओं पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि ऐसा होगा तो हम बेटियों के जन्म पर अंकुश लगाएंगे और इससे लड़के व लड़कियों के बीच लिंगानुपात का जो अंतर बढ़ेगा, उसकी जिम्मेदारी भी माननीय सुप्रीम कोर्ट की ही होगी।

गौरतलब है कि खाप पंचायतों पर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर दोहराया कि अगर 2 बालिग शादी करने का फैसला करते हैं, तो उसमें कोई भी दखल नहीं दे सकता। इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार और याचिकाकर्ताओं से ऐसे उपाय मांगे, जिससे इन विवाहित दंपतियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि उन्हें सुरक्षा देना पुलिस की जिम्मेदारी है।