उल्टी-दस्त और बुखार से हाहाकार, 3 मासूम समेत 7 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 02:19 PM (IST)

खुर्जा: क्षेत्र के गांव हसनपुर में उल्टी-दस्त और बुखार की बीमारी से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। गांव में बीमारी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि पिछले एक सप्ताह में अब तक 3 मासूम समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारी से लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। वहीं गांव में बीमारी फैलने की सूचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है।

गांव हसनपुर निवासी अमरवती (48) पत्नी सतवीर फौजी और नूर खान (75) पुत्र छुट्टन खान को 2-3 दिन से बुखार और उल्टी-दस्त थे। परिजन प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराते रहे। नूर खान और अमरवती की मौत हो गई। 

यही नहीं पिछले एक सप्ताह के भीतर उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित सोनू की एक साल की बेटी कल्पना, महेश की 6 माह की बेटी रीना, कल्लू की 2 वर्षीय बेटी प्रिया, हमीदन पत्नी ननुआ और दुलारी पत्नी मिसतिया की मौत हो चुकी है।

वहीं इस बीमारी से ग्रस्त गांव के रहीस, अजीत, रामेश्वर, अजीत, रामपाल, मेन सिंह और विनय शर्मा बुलंदशहर तथा अलीगढ़ के अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। गांव में भी कई लोग बीमारी की चपेट में हैं।