मेडिकल छात्र का अपहरण कर बदमाशों ने मांगी लाखों की फिरौती, 22 जनवरी रखी डेडलाइन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:38 AM (IST)

गोंडा (उप्र): मेडिकल के एक छात्र का अपहरण कर उसके परिजनों से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मिली शिकायत के मुताबिक बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी गौरव हालदार स्थानीय एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस का छात्र है। वह कॉलेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को करीब 4-4 बजे के बाद वह लापता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार दोपहर छात्र के पिता के मोबाइल पर कॉल आई कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया और 22 जनवरी तक 70 लाख रुपए देने की मांग की गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहपाठियों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि छात्र का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Anil Kapoor