राजभवन को लोकतंत्र से खि‍लवाड़ करने का अधि‍कार नहीं: आजम खान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 12:46 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान और राज्यपाल राम नाईक के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आजम खान ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। मेरी बर्खास्तगी कोई भी समस्या का हल नहीं है। आजम ने कहा कि नेता जी को देश की जरुरत है। अखिलेश सरकार जाएगी तो पत्थरों की सरकार आ जाएगी।
 
गौरतलब है कि आजम खान ने यूपी विधानसभा में राज्यपाल को मेयर के बिल को रोकने पर तीखी टिप्पणी की थी। जिसके बाद राज्यपाल उनके बयानों की सीडी मंगाई थी। सीडी को सुनने के बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आजम के बयान को असंवैधानिक बताते हुए उन्हें संसदीय कार्यमंत्री पद के लिए अयोग्य बताया। राज्यपाल के मुताबिक आजम ने 60 में से 20 बात ऐसी कही थी जो उनके पद के लिए शोभनीय नहीं थी।