मां व नर्स दोनों की ड्यूटी एकसाथ निभा रहीं किरण, जनता को कोरोना वैक्सीन तो वहीं बेटी को देती हैं शिक्षा

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 05:25 PM (IST)

वाराणसीः कहते हैं कि वो जीत महत्वपूर्ण नहीं होती है जिसमें इंसान परचम लहराता है। बल्कि जीत वो महत्वपूर्ण होती है जो डर पर विजय करती है। दरअसल वर्तमान समय का सबसे बड़ा डर है कोरोना और इस भय पर जीत कर ली है उत्तर प्रदेश वाराणसी की किरण ने जो कि इस विषम परिस्थिति में भी मां व नर्स दोनों की ड्यूटी एकसाथ निभा रही हैं।

बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ नर्स किरण की बेटी सिद्धि कक्षा 3 की छात्रा है। स्कूल बंद है तो ऑनलाइन क्लास चल रही है लेकिन वह अपने मां के मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटेंड करती हैं। ऐसे में बेटी की क्लास प्रभावित न हो और न ही ड्यूटी पर असर पड़े, इसके लिए किरण अपनी बेटी को अपने साथ हॉस्पिटल लेकर आती हैं। यहां एक तरफ वो इंजेक्शन लगा रही होती हैं तो दूसरी तरफ उनकी बेटी वहीं ऑनलाइन क्लास भी करती रहती है। किरण बीच-बीच में बेटी की मदद भी करती हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi