कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों को मिली ‘धमकी’, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 02:17 PM (IST)

कासगंज(उप्र): गणतंत्र दिवस पर कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को कथित रूप से धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता को गुरुवार की रात 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने धमकी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद गुप्ता परिवार की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैयार कर दिए गए हैं।

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्त्ता एक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से तिरंगा यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर दो समुदायों में शुरू हुई बहस हिंसक झड़प में तब्दील हो गई थी। इस दौरान हुई गोलीबारी में चंदन नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि नौशाद गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने चंदन की हत्या के मामले में सलीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सलीम ने ही चंदन को गोली मारी थी।