किसान आंदोलनः भारत बंद के दौरान पश्चिमी UP के 183 स्थानों पर चक्का जाम, अलर्ट मोड पर पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 10:00 AM (IST)

लखनऊः किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन रफ्तार पकड़ता जा रहा है। देशभर के कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी इन्हें मिलता जा रहा है। ऐसे में आज मंगलवार को भारत बंद के दौरान किसानों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 183 स्थानों पर चक्का जाम लगाने का ऐलान किया है।

बता दें कि इस दौरान मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, बागपत, शामली और हापुड़ में 183 स्थानों पर हाईवे जाम किया जाएगा। एंबुलेंस और शादी के वाहनों को किसान नहीं रोकेंगे। वेस्ट की सबसे बड़ी मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी बंद में शामिल नहीं होगी। इसी तरह सहारनपुर की मंडी भी खुलेगी लेकिन बुलंदशहर की मंडियां बंद रहेंगी। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने भी इस बाबत कमर कस ली है। जोन और सेक्टर स्कीम लागू कर सुबह सात बजे से सड़कों पर फोर्स उतारने का फैसला लिया।

 

 

Moulshree Tripathi