किसान सम्मेलन: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश और राहुल को कहा दलाल

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 04:56 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन किसान सम्मेलन में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों को दलाल शब्द कहकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को रोकने के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग, अवार्ड वापसी गैंग और दलाल गैंग साथ खड़े होकर मोदी विकास को रोकने की राजनीति करते हैं।


उपमुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी को किसानों का जन्मजात दुश्मन बताते हुए कहा कि इनको फूल गोभी, बंद गोभी, घास और धनिया में फर्क नहीं मालूम और किसानों के हितैषी बनते है। वहीं मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन के सवाल पर मौर्य ने कहा कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकती और किसान आंदोलन की आड़ में सपा, बसपा, कांग्रेस टीएमसी और आम आदमी जैसे दलों का झूठ जल्द बेनकाब होगा।


इसके साथ ही किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि इनको किसानों की परवाह नहीं है, केवल राजनीति करनी है। प्रदेश में बन रहे नए गठबन्धन के सवाल का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने फिर से एलान किया कि 100 में 60 सीट प्रदेश की योगी सरकार की होना तय है।

Umakant yadav