31 जनवरी को CTET की परीक्षा देने से पहले जानिए क्या है जरूरी नियम !

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 01:35 PM (IST)

यूपी डेस्क / लखनऊ: कोरोना संकट के कारण टली सीटीईटी की परीक्षा 31जनवरी को होने जा रही है। विभाग ने अभ्यथियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परंतु इस बार कोरोना संकट को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अभ्यथियों को राहत देते हुए परीक्षा केन्दों की संख्या बढ़ा दी है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने कुछ नियमों में बदलाव किये है।

परीक्षा देने से पहले नियम को पढ़े-
1.परीक्षा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
2. परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
3. सीबीएसई के मुताबिक एग्‍जाम के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करना होगा।
4. परीक्षा के दौरान छात्रों को फेस मास्‍क पहनना और सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
5. परीक्षा केन्द्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक घंटा बीस मिनेट पहने पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए सीटीईटी की ऑफिसिलय नोटिस को देखते रहे । बता दें कि सीटीईटी परीक्षा दो शिफ्टस में होगी। दोनों शिफ्टस ढ़ाई ढ़ाई घंटे की होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक जारी रहेगी। 

Ramkesh